आप सभी का कुवंर भूषण सिंह स्मारक माध्यमिक विद्यालय ,अलाईपुर, सीतापुर की वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है | विद्यालय की स्थापना के बाद से ही विद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व् नैतिक मूल्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है | आस-पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् समाज के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित किया है तथा आगे प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने हेतु यहाँ प्राप्त ज्ञान का सफलतापूर्वक उपयोग किया है | विद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में ऐसे नैतिक व मानवीय मूल्यों का विकास करना है जिनके माध्यम से वे आगे चल कर समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका पूर्ण रूप से निभा सकें तथा अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं क्षेत्र की कीर्ति बढ़ाएं | विद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में मैं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |